कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा की प्रदेश में चरमा रही है कानून व्यवस्था

    0
    7

    कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा की प्रदेश में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई हैं. ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली मार दी गई. प्रदेश में माफिया बेखौफ घूम रहा हैं. देवभूमि में इस प्रकार के कांड शर्मसार करने वाले हैं. पिछले  पांच वर्षों में प्रदेश में माफिया दनदना  रहा है. शराब व खनन माफिया की वजह से अपराध बढ़ रहें हैं. यह सब सरकार की कमजोरी को दर्शाता है. सरकार ने इन सभी को रोकने के लिए क्या किया इसके लिए स्वेत पत्र लाए. यह सब सरकार के सरक्षण से सम्भव हो सकता है. ऊना में हुए गोलिकांड की न्यायिक जाँच की जानी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.नरेश चौहान ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के नाम पर करोड़ों खर्च किए जा रहें हैं. सरकारी पैसे का दुरपयोग कर चुनावी तैयारी की जा रही हैं. सरकारी बसों को इन आयोजनों के लिए लगाया जा रहा है. जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है.वहीं सिरमौर के हाटी को जनजातीय दर्जा मिलने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी सरकारों ने सामूहिक प्रयास किए हैं. जिसके बाद आज यह सम्भव हो पाया हैं.

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here