अप्पर पंडोह व मझवाड़ में लोगों को बताई गई प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

0
5

अप्पर पंडोह व मझवाड़ में लोगों को बताई गई प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
मंडी, 18 दिसंबर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज सदर विधानसभा क्षेत्र के मझवाड़ व अप्पर पंडोह में विभाग द्वारा प्रायोजित सांस्कृतिक दल द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से जागरूक किया गया। दल के कलाकारों ने राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों, महिलाओं के उत्थान व कल्याण के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई।
दल के कलाकारों ने एकत्रित लोगों को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, विधवा पुनर्विवाह तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय जैसी महत्वाकांक्षी योजना की  विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही पुरानी पेंशन योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार योजना, राजीव गांधी ई- टैक्सी योजना, गृह अनुदान योजना, अनुसूचित जाति के बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण व 1500 प्रति माह वजीफा व अंतरजातीय विवाह पर पच्चास हजार रुपए जैसी सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर संबंधित पंचायत के प्रधान तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here