शिमला : सेवानिवृत अर्ध सैनिक बल के जवानों ने हिमाचल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है आज शिमला में एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन एसोसिएशन के बैनर तले रिटायर्ड सैनिक बलों ने अपनी मांगों को लेकर शेरे पंजाब से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली और अगले दस दिन में मांगे न माने जाने पर चुनाव मैदान में उतरने की चेतावनी भी दी है।
एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एंड कोआर्डिनेशन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वी के शर्मा ने बताया कि 70 वर्षों से पैरा मिलिट्री जवानों को शहादत पर एक सैनिक के समान दर्जा नहीं मिल रहा है जबकि देश की रक्षा में और किसी भी आपदा की स्थिति में पैरा मिलिट्री के जवान हमेशा खड़े रहते हैं। बावजूद इसके उनको किसी भी तरह की पहचान नहीं दी गई है। इसके अलावा अर्धसैनिक बल बोर्ड के गठन की लगातार मांग की जा रही है जिसका गठन सरकार नहीं कर रही है। सेवानिवृत्त होने पर जो पेंशन सम्मान के रूप में मिलती थी वह भी 2004 से बंद है। सरकार से कई बार आग्रह किया गया लेकिन कोई भी सकारात्मक कदम सरकार नहीं उठा रही है इसलिए मजबूरन आज उम्र की इस दहलीज पर पैरामिलेट्री जवानों को सड़क पर उतर कर विरोध जाहिर करना पड़ रहा है। अगर सरकार अब भी नहीं मानती हैं तो मुख्यमंत्री की चुनौती को स्वीकार करते हुए पैरामिलिट्री के जवान 68 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरने को मजबूर होंगे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *