मंडी : प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग भारतीय जनता पार्टी के लिए किया जा रहा है। यह बात रविवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसमें सरकारी मशीनरी का पूरी तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है। यहां तक कि अधिकारियों कर्मचारियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग सरेआम किया गया है । इतना ही नहीं क्षेत्र की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी और मनरेगा सहित विभिन्न स्कीमों के वर्करों को भी अपने क्षेत्रों में सेवाएं देने के बावजूद कार्यक्रम में जबरदस्ती लाया जा रहा है। इतना ही नहीं जिन रूटों पर निगम की बसों को लाने और ले जाने की मनाही कर रखी है। ऐसी जगहों से भी लोगों को बसों में भरकर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार इस तरह से बौखलाहट में आ गई है। इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों के बहाने अपनी सत्ता साधने में लगी हुई है । उन्होंने कहा है कि अगर वर्तमान के सरकार ने 5 साल में प्रदेश की जनता के लिए काम किए होते तो आज इस तरह से कार्यक्रम करके आम जनता को परेशान और अधिकारियों कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाने का सिलसिला इस तरह के कार्यक्रमों के बहाने नहीं चलता। उन्होंने कहा कि हाल ही के बिजली बोर्ड के चालक भर्ती मामले में भी घर बैठे ही पेपर देने का ऑडियो वायरल हुआ है और इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज दिन तक कार्यवाही करने की बजाय चुप्पी साधे बैठी है।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *