US Open 2020 : सेरेना विलियम्स का रिकॉर्ड फिर टूटा, सेमीफाइनल में मिली हार

0
11

[metadata element = “date”]

23 बार की  ग्रैंड स्लैम विजेता औऱ दिग्गज सेरेना विलियम्स (Serena Williams) का यूएस ओपन में सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया. सेरेना का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड 24वां खिताब जीतने का सपना टूट गया. सेरेना को सेमीफाइनल में विक्टोरिया अजरेंका ने 1-6.6-3,603 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. बेलारूस की अजरेंका अब फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका का सामना करेगी. यह अजरेंका का तीसरा यूएस फाइनल ओपन हैं.

सेरेना विलियम्स (Serena Williams) अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं, वह मारग्रेट कोर्ट (Margret Court) के 24 ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकॉर्ड से केवल एक ही खिताब दूर हैं

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here