ऊना, 20 अगस्त. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेती-बाड़ी को आसान, आधुनिक और लाभकारी बनाने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी कड़ी में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस पहल से पारंपरिक खेती के तौर-तरीकों में बदलाव आ रहा है, उत्पादन क्षमता बढ़ रही है और किसानों की मेहनत भी कम हो रही है।


कृषि उपनिदेशक ऊना डॉ. कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऊना जिला में बीते दो वर्षों में 5,291 किसानों को लाभान्वित किया गया है, जिस पर लगभग 65 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। वर्ष 2023-24 में 2,995 किसानों को और वर्ष 2024-25 में 2,296 किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान की गई।


 डॉ. धीमान बताते हैं कि किसानों को पावर-चालित चारा काटने की मशीन, स्प्रे पंप, ब्रश कटर, वाटर टब और सीड बिन जैसे उपकरण निर्धारित अनुदान दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इन उपकरणों ने किसानों के लिए कृषि कार्यों को सरल बनाया है, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी और उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आई है।

वहीं, उपायुक्त जतिन लाल का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने और खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने पर विशेष जोर है। उनके निर्देशानुसार जिले में अधिक से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाने के प्रयास जारी हैं, ताकि किसानों की आय में सतत वृद्धि हो सके।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *