एडीसी अभिषेक गर्ग ने शुक्रवार को जोल सप्पड़ में डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन नए परिसर का दौरा करके विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित अतिरिक्त भूमि का जायजा लिया।


 उन्हांेने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल और अकादमिक ब्लॉक के निर्माण के बाद यहां एक अलग मातृ-शिशु अस्पताल, डेंटल कालेज, पैरा-मेडिकल स्टाफ के लिए आवासीय भवनों और कई अन्य ब्लॉकों का निर्माण भी किया जाना है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मेडिकल कालेज के साथ ही एक आधुनिक नशा निवारण एवं उपचार केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। इन भवनों के लिए अतिरिक्त जमीन चिह्नित कर ली गई है। एडीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस जमीन के दस्तावेज तुरंत उपलब्ध करवाने तथा वन विभाग को एक 2 हफ्तों के भीतर पेड़ों की मार्किंग करने के निर्देश दिए।


 एडीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज को एक बड़े मेडिकल हब के रूप में विकसित करना चाहते हैं। यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए, अगले चरण में बनने वाले भवनों के लिए जमीन के हस्तांतरण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। उन्हांेने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।


 इस अवसर पर मेडिकल कालेज के अतिरिक्त निदेशक अनुपम ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र सिंह जुबलानी, नायब तहसीलदार, वन विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *