ऊना: एक क्षेत्र हुआ कंटेनमेंट जोन में शामिल जबकि 17 हुए सूची से बाहर

0
9

ऊना, 13 जनवरी – एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत लोअर बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में फतेह निवास को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे जबकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।ये क्षेत्र हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहरएसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि उपमंडल ऊना के तहत अप्पर बसाल के वार्ड 2 में राज कुमार के घर व वार्ड 6 में बलराज के घर, बसोली के वार्ड 5 में अवतार कौर के घर, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 5 में विजय शर्मा के घर तथा इक्बाल सिंह के घर, रायपुर के वार्ड 1 में अच्छर मल के घर व वार्ड 7 में राजिन्द्र सिंह के घर, औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर स्थित योगेश के घर, लमलेहड़ा के वार्ड 4 में अरुण कुमार के घर, जलग्रां स्थित ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी में बासुदेव धीमान के घर तथा बलराम कपिल के घर को हॉटस्पॉट क्षेत्रों  की सूची से बाहर कर दिया गया है।एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत लोअर पंजावर के वार्ड 1 में बलदेव सिंह के घर, पंजावर के वार्ड 4 में रीता रानी के घर, गोंदपुर जयचंद के वार्ड 3 में प्रवीण कुमार के घर, हीरां के वार्ड 3 में शिव मंदिर से जसप्रीत के घर, धर्मपुर के वार्ड 4 में दीक्षित शर्मा के घर और ललड़ी के वार्ड 11 में सुरिन्द्र कुमार के घर से ओमपाल के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।-000-

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here