ऊना : 18 से 44 आयु वर्ग के लिए जिला के 16 स्थानों पर 24 मई को होगी वैक्सीनेशन

0
14
UNA-News
Una: Vaccination for age group 18 to 44 will be held on May 24 at 16 places in the district.

जिला के 16 विभिन्न स्थानों पर 24 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की कोविड वैक्सीनेशन की जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाने हेतु शनिवार 22 मई को दोपहर 2:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीचस्लाॅट बुक किए जा सकते हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि ऊना शहर में वैक्सीनेशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व टाउन हाॅल में होगी। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य खंड बंगाणा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर मैदान व पीएचसी चमियाड़ी में, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, सिविल अस्पताल चिंतपुर्णी व सीएचसी धुसाड़ा, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, राजकीय डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह, सीएचसी भदसाली व पीएचसी कुठारबीत और स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ व उपस्वास्थ्य केन्द्र बसाल में कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 18 प्लस वर्ग से संबंधित लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन पंजीकरण के साथ-साथ स्लाॅट बुक करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व स्लाॅट की बुकिंग ीजजचरूध्ध्ेमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद वेबसाइट पर होती है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here