अमेरिकी शोधकर्ताओं के ग्रुप की ओर से की गई नई स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अगले 18-24 महीनों तक बने रहने की संभावना है. साथ ही दुनिया भर की सरकारों को आगाह किया गया है कि वो अगले दो साल तक बीमारी के समय-समय पर दोबारा सिर उठाने की स्थिति के लिए तैयार रहें.
अमेरिका के मिनेसोटा विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर इन्फेक्शियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी की ओर से “Covid-19 व्यूपॉइंट” नाम से की गई स्टडी इन्फ्लुएंजा महामारी के पिछले पैटर्न पर आधारित है.स्टडी में कहा गया है कि कोरोना वायरस और इन्फ्लुएंजा की एपिडेमियोलॉजी में अहम समानताओं और विभिन्नताओं की पहचान से Covid 19 महामारी रूट के कुछ संभावित परिदृश्यों का अनुमान लगाया जा सकता है.