नव नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं के लिए 8 दिन के प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद दरोच ने
जिला अस्पताल बिलासपुर में नव नियुक्त आशा कार्यकर्ताओं के लिए 8 दिन के
प्रारंभिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह
प्रशिक्षण 12 से 19 अक्टूबर तक चलेगा और इस प्रशिक्षण में आशा
कार्यकर्ताओं की समाज में क्या भूमिका होगी, लोगों को कैसे स्वास्थ्य
सुविधा देनी है, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बीमारी के बारे में जानकारी
देना, स्वास्थ्य सम्बंधित समस्यायों का कैसे निपटारा करना है, मातृ
स्वास्थ्य, नवजात शिशु देखभाल, शिशु एवं बाल पोषण, किशोर स्वास्थ्य, यौन
संचारित संक्रमण, अनचाहे गर्भधारण से बचाव, और संक्रमित रोगों के बारे
में विस्तार से पूर्वक बताया जाएगा।
डॉ दरोच ने प्रशिक्षण में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के बारे
में बताते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को कोरोना के बारे में
बताए कि छींकते या खांसते वक्त रुमाल, या कोहनी का प्रयोग करें, बार-बार
साबुन पानी से हाथ धोएं, भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से परहेज करें और
सामाजिक दूरी बनाए रखें। खांसी बुखार या सांस लेने में परेशानी होने पर
नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दें और लोगो को घर से
बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दें।
इस प्रशिक्षण में स्वास्थ्य शिक्षक बिलासपुर प्रवीण शर्मा, और स्वास्थ्य
शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल, जिला आशा संमवयक अमित जसवाल, और आशा
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।