The Outbreak: भीषण गर्मी और लू का प्रकोप – ऊना जिले में 24-25 मई को बंद रहेंगे सभी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी  स्कूल

0
84
tatkal samachar-una-school-the outbreak-summer
Severe heat and heat wave outbreak - All pre-primary and primary schools will remain closed in Una district on 24-25 May.

ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल 24 और 25 मई को बंद रहेंगे.भीषण गर्मी और लू  के प्रकोप से बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है.जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने गुरुवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।

जतिन लाल ने कहा कि जिले में हीट वेव का भयंकर प्रकोप है और अत्यधिक गर्मी के कारण छोटे स्कूली बच्चों के स्कूलों में बीमार पड़ने की घटनाएं ध्यान में हैं. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी हीट वेव की संभावना जताई है| https://tatkalsamachar.com/dharamshala/ इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्कूलों को 24 और 25 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है. 

आदेश के मुताबिक जिन विद्यालयों में 24 और 25 मई को परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां परीक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आयोजित करने को कहा गया है. विद्यालयों में परीक्षा हॉल में पेयजल, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश  दिए गए हैं. https://www.youtube.com/watch?v=llE8pSll0t4 इसके अलावा विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट और हीट स्ट्रोक के किसी मामले में तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है. विद्यालय स्टाफ और छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं.

जतिन लाल ने शिक्षा विभाग के  अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here