हमीरपुर में चलती बस में अचानक आग लग गई। बस स्टैंड से निकलते ही कुछ दूरी पर बस से धुआं निकलने लगा। घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस के चालक-परिचालक और यात्रियों ने भाग कर जान बचाई।
निजी बस हमीरपुर से सुजानपुर रूट पर जा रही थी।
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हतातहत होने की सूचना नहीं है। बस में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।