[metadata element = “date”]
तत्काल समाचार ने अपने न्यूज पोर्टल तत्कालसमाचार डॅाट काॅम के ज्योतिष काॅलम के अन्तर्गत 21 सितम्बर 2020 से साप्ताहिक भविष्य आरम्भ कर दिया है। साप्ताहिक भविष्य हर सोमवार को प्रकाशित किया जाएगा। इस बारे में ध्यान दिया जा रहा है कि स्टीक भविष्य ही प्रत्येक राशि के अनुसार उपलब्ध करवाया जाए।