Information about skill development given to ITI trainees
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में गत दिवस विश्व कौशल विकास दिवस पर युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक नरेंद्र त्यागी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा रविन्द कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की भाषण व कविता प्रतियोगिता करवाई गई। प्रशिक्षणार्थियों ने ‘बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट’ के तहत माॅडल भी प्रदर्शित किए। संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न रोजगार प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवस पर संस्थान के पूर्व छात्रों को सफल प्रशिक्षण के उपरांत नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) भी वितरित किए गए।
मुख्यातिथि ने इस अवसर पर कौशल विकास से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य अजेश कुमार एवं अनुदेशक इस अवस पर उपस्थित थे।
पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का…
नशे के विरुद्ध जंग में सभी से मांगा सहयोग, छात्राओं से की स्वयं को सशक्त…
सत्ता में आते ही कांग्रेसनीत सुख की सरकार ने राज भवन को लगातार बनाया निशाना…
Reinforcing its commitment towards promoting preventive healthcare and women’s health awareness, Auckland House School for…
Auckland House School for Boys was buzzed with joy and laughter as the students celebrated…
। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 27 सितंबर को लोकल फीडर और मट्टनसिद्ध फीडर के इंटरलिंकिंग…