हिमाचल प्रदेश में कॉलेजों के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी बिना परीक्षा लिए प्रमोट नहीं किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा लेने के बाद ही सरकार परिणाम घोषित करेगी। प्रदेश में करीब 40 हजार विद्यार्थियों ने छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी हैं। स्कूलों-कॉलेजों में 15 जुलाई तक दोबारा छुट्टियां करने की तैयारी है। वहीं 1 जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जुलाई महीने में भी हिमाचल में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।