Sirmaur News : श्री महामाया बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला 03 से 17 अक्तूबर तक होगा आयोजित- एल.आर.वर्मा

0
44
Ashwin-Navratri-Fair-Himacvhal-Pardesh-Sirmaur-Tatkal-Samachar
Shri Mahamaya Bala Sundari Ashwin Navratri Fair will be organized from 03 to 17 October - L.R. Verma

प्रसिद्ध श्री महामाया बाला सुंदरी आश्विन नवरात्र मेला त्रिलोकपुर में आगामी 03 अक्तूबर से शुरू होकर 17 अक्तूबर 2024 तक चलेगा। मेले के आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला दंड़ाधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर एल.आर.वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महामाया बाला सुंदरी मेले के दौरान यात्रियों को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मंदिर न्यास प्रयासरत है।
मेले के आयोजन हेतू ए.डी.एम नाहन मुख्य मेला अधिकारी, तहसीलदार नाहन मेला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सिरमौर मेला पुलिस अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त रहेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत सी.सी. टीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह रक्षा व निजि सुरक्षा एजेंसीयों के सुरक्षा कर्मचारियों को अस्थाई आधार पर तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को इस तरीके से बनाया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को भी असुविधा का सामना ना करना पड़े।
बैठक में मेले के दौरान साफ-सफाई को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। https://tatkalsamachar.com/una-news-myaswami-annadurai/ इसके अतिरिक्त काला अंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन सेवाएं,  स्वास्थ्य व्यवस्था, ,खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मेला क्षेत्र की साज-सज्जा व विद्युतीकरण, परिवहन सुविधा व वाहन पार्किंग और आपदा प्रबंधन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
 उन्होंने कहा कि मेला के दौरान केवल चयनित भंडारा स्थानों पर ही भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा और सभी तैयारियां शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी उपेंद्र कुमार ने क्रमवार मद प्रस्तुत किए। https://youtu.be/B9eM-krueY8?si=MfUGm_jn1nR3hKBi इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे।
 बैठक में उप पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, मंदिर न्यास के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।               

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here