सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन

0
12

दीदी तेरा देवर दीवाना’ जैसे गानों के जरिए सलमान खान की आवाज रहे एसपी बालासुब्रमण्यम सदा के लिए खामोश हो गए. लेजेंडरी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 74 साल थी. एसपी बालासुब्रमण्यम के चले जाने से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री गमगीन हो गई है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर गाने दिए हैं.

उनके गानों ने सलमान खान को पहचान दिलाई. एसपी बालासुब्रमण्यम के जो गाने सलमान के ऊपर फिल्माए गए वो सभी हिट हो गए. जैसे- पहला-पहला प्यार है, मेरे रंग में रंगने वाली, धिकताना-धिकताना, मेरे जीवन साथी, मुझसे जुदा होकर, आजा शाम होने आई, हम बने तुम बने, वाह वाह रामजी.


एसपी बालासुब्रमण्यम का शव 4 बजे हॉस्पिटल से ले जाया जा सकता है. एसपी बालासुब्रमण्यम के फैंस चेन्नई स्थित घर पर उनके अंतिम दर्शन कर सके इसके लिए परिवार की ओर से मंजूरी ली जा रही है. एसपी बालासुब्रमण्यम का शव उनके फार्महाउस में रखा जा सकता है.

5 अगस्त को पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बीते कुछ दिनों से उनकी की तबियत ठीक नहीं थी. उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. एसपी 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 सितंबर को उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव पाया गया था.

फिल्ममेकर वेंकट प्रभु ने सोशल मीडिया पर एसपी बालासुब्रमण्यम को श्रद्धांजलि अर्पित की है. वेंकट प्रभु  ने ट्वीट कर लिखा- #RIPSPB 1:04pm.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here