बहुत दिनों की कशमकश के बाद यह तो निष्चित हो ही गया था कि इस बार हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद् सीमित के भावी प्रबन्ध-निदेशक की कमान इसी विभाग में कार्यरत निदेशक ऑपरेशन ई. पंकज डढवाल को सौंपी जाएगी। नव-नियुक्त प्रबन्ध निदेषक ने गत शनिवार 4 नवम्बर को अपना कार्यभार संभालने के एकदम बाद मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान ओक ओवर में भेंट की। यह उनसे शिष्टाचार स्वरूप भेंट थी।

सरकार की ओर से ई. पंकज का प्रबन्ध निदेषक बनना लगभग तय ही माना जा रहा था। कर्मठ, उर्जावान और सक्रिय, स्वच्छ छवि वाले पंकज डढवाल के एमडी बनने पर न केवल बोर्ड के कर्मचारी प्रसन्न हुए बल्कि आम जन को भी उनसे बहुत उम्मीदें हैं। बोर्ड के चेयरमैन आर.डी. धीमान जहां ईमानदार और साफ छवि और भ्रष्टाचार को कतई सहन न करने वाले अधिकारी हैं वहीं ई. पंकज का भी मानना है कि उनके कार्यकाल में न केवल बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार का खात्मा होगा बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी साक्ष्यों के आधार बिना किसी भेद-भाव से तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां वे योग्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करेंगे वही अन्य कर्मचारियों की काम करने की योग्यता को भी बढ़ाने की ओर ध्यान देंगे।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देष्य यह भी रहेगा कि बोर्ड में फेले भ्रष्टाचार को तुरन्त जड़ से खत्म करें। न केवल बिजली चोरी और अन्य अपराधों पर नकेल कसेंगें बल्कि बोर्ड की जमीन पर अनाधिकृत अतिक्रमण से भी वह निपटेंगे और साक्ष्यों के आधार पर पाए गए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी करेंगे।

पंकज डढवाल ने कहा कि उनका ध्यान बोर्ड की छवि को सुधारने है। हिमाचल सरकार ने उन पर जो जिम्मेदारी सौंपी है उन पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका यह भी प्रयास रहेगा कि प्रदेष की जनता को बिजली सततः मिलती रहे और उन्हें बोर्ड की तरफ से कोई शिकायत न हो।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *