अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए भाषण से भाजपा पूरी तरह हिल गई है।

उनके भाषण से कुछ अंश को सदन की कार्यवाई से हटाना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री की उस प्रतिक्रिया पर ऐतराज जताया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य को बालबुद्धी कहा है। शिमला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सदन में राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हमें हिंसा की इजाजत नहीं देता। भाजपा नेता राहुल गांधी पर हिंदू धर्म के ऊपर टिप्पणी करने का जो आरोप लगा रहे हैं वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि देशभर में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति की कोशिश की जा रही है जिसे देश की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। देशभर में जनता ने राहुल गांधी के सदन में दिए गए भाषण को सराहा है। राहुल गांधी ने बड़ी बेबाकी और आत्मविश्वास के साथ अपनी सभी बातों को रखा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार के दौरान देश में जो मनमर्जी चलती रही। अब उसका मज़बूत जवाब प्रतिपक्ष की ओर से सदन में भाजपा को मिलने वाला है। विपक्ष, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ सदन में आवाज उठाएंगे।

लोगों के पास बचा है पूराना कार्टन, इस साल इस्तेमाल का उठाया मामला

कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है।  यूनिवर्सल कार्टन की कोई कमी न आये इसके लिए  बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से आज ही विस्तृत चर्चा हुई है।  उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास पुराना टैलीस्कोपिक कार्टन बचा हुआ है। इस साल बचे हुए टेलीस्कोपी कार्टन को चलने दिया जाए अन्यथा यह बेकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री से इस पर चर्चा हुई है।https://tatkalsamachar.com/dehra-news-voting/ उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस साल इसे चलने दिया जाएगा लेकिन 20 किलो की शर्त खत्म नहीं होगी।  उन्होंने कहा कि कार्टन बनाने वाली कंपनियों पर भी बाजार में टेलीस्कोपिक कार्टन बेचने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस

कुलदीप राठौर ने प्रदेश में हो रहे तीन चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी। तीनों सीटों पर कांग्रेस मजबूत हैं। वे भी प्रचार के लिए गए थे। जनता का पूरा समर्थन कांग्रेस को है। लोग भाजपा प्रत्याशियों से पूछ रहे हैं कि आखिर उन्होंने इस्तीफा दिया क्यों।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *