राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल नेयुवाओं का आह््वान किया है कि पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरणऔर सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एकजुट होकर कार्य करें ताकि भविष्य कोसुरक्षित किया जा सके।राज्यपाल आज चंडीगढ़ में‘टेड एक्स सुखना लेक’ आयोजन को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम गैर-सरकारीसंगठन ‘आई एम स्टिल ह्यूमन’ एवं अन्य द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम ‘अतीत, वर्तमानऔर भविष्य’ विषय पर आयोजित किया गया।
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा किवर्तमान ही बेहतर भविष्य का निर्माण करता है और युवा शक्ति स्वहित के साथभारत की सनातन परम्परा को आत्मसात् कर सुखद् भविष्य की नींव रखने मेंमहत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।उन्होंने कहा कि हरित आवरणमें वृद्धि कर पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने युवाओं सेआग्रह किया कि नियमित रूप से पौध रोपण करें और रोपित पौधों की शिशु कीतरह देखभाल करें। युवाओं को हरित आवरण बढ़ाने में अग्रदूत की भूमिकानिभानी होगी।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ऊर्जा के वैकल्पिकस्त्रोतों को अपनाया जाना आवश्यक है। सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतभविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण हैं।शिव प्रताप शुक्ल ने कहा किसतत् विकास समय की मांग है किन्तु विकास के लिए प्रकृति का विनाश नहीं किया जानाचाहिए। उन्होंने कहा कि पृथ्वी की सुरक्षा में हम सब का हित निहित है।राज्यपाल ने कहा कि नशा आजभारत सहित समूचे विश्व की ज्वलंत समस्या बन कर उभरा है। नशे पर रोकथाम के लिएसमाज को सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा किमानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ युवा ही देश की वास्तविक शक्ति हैं और नशे सेयुवाओं को बचाने के लिए जन आंदोलन बनाना आवश्यक है।शिव प्रताप शुक्ल ने कहा किमहिला सशक्तिकरण स्थाई विकास की कुंजी है।
आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारयुक्तशिक्षा युवाओं के चरित्र निर्माण का आधार है। चारित्रिक रूप से मज़बूत युवा देश कीवास्तविक धरोहर हैं और ऐसे युवा ही महिला सशक्तिकरण के संवाहक हैं।उन्होंने कहा की भारतीयजीवन पद्धति का अनुसरण जहां जीवन मूल्यों को स्थापित कर वर्तमान एवं भविष्यको सुरक्षित रख सकता है वहीं युवाओं की क्षमता विकास मंे भी सहायक है।उन्होेंने कहा कि भारत का इतिहास गौरवमयी रहा है और हम सभी को देश केइतिहास से सीख लेकर विकास पथ पर अग्रसर होना है।
शिव प्रताप शुक्ल ने कहा किदेश के समग्र विकास के लिए युवाओं से अनेक अपेक्षाएं हैं। उन्होंने युवाओं कोसमय-समय पर आत्मनिरीक्षण कर आत्मसुधार करने का परामर्श दिया ताकि युवा अपनेलक्ष्यों को प्राप्त करते हुए देश की प्रगति के सूत्रधार बन सकें। उन्होंने कहा कियुवा जीवन पथ पर सदैव संवेदनशील बने रहें https://tatkalsamachar.com/mandi-news-vikramaditya-singh/ और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना केसाथ कार्य करें। https://youtu.be/N3PpdqvePVw?si=qOb5mxwMtC3PRXlc उन्होंने सामाजिक प्रगति मेंटैड एक्स जैसे मंच की भूमिका की सराहना की। उन्होेंने कहा कि विचारों काआदान-प्रदान लाभदायक बदलाव का सूत्र है।राज्यपाल ने इस अवसर परकार्यक्रम के विभिन्न वक्ताओं को सम्मानित भी किया।गैर सरकारी संगठन ‘आई एमस्टिल ह्यूमन’ के सह संस्थापक तथा टैड एक्स सुखना लेक के आयोजक विवेक मेहरा एवंभवप्रीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित वक्ता, उद्यमी,छात्र तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।