Shimla News: संसदीय एवं विधानसभा क्षेत्रों में 32194 वृद्धजन मतदाताओं ने घर से किया मतदान

0
18
tatkal samachar -politics-election-bjp-congress-vote-elderly
32194 elderly voters voted from home in parliamentary and assembly constituencies.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के ‘कोई मतदाता न छूटे’ आदर्श वाक्य की अक्षरशः अनुपालना के लिए सभी वर्गों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करने के लिए राज्य निर्वाचन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने प्रपत्र 12डी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी चार संसदीय क्षेत्रों में अब तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 44562 आवेदनों में से 41252 डाक मतपत्र चुनाव विभाग को प्राप्त हो चुके हैं, https://tatkalsamachar.com/chief-minister-sellable/ जबकि छः विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए अब तक 12डी प्रपत्रों के माध्यम से प्राप्त कुल 3651 आवेदनों में से 3380 डाक मतपत्र विभाग को प्राप्त हो चुके हैं।


उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संसदीय क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 31122 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 29619 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है। इसी प्रकार दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 11007 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 10526 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला, https://www.youtube.com/watch?v=5S7bxp9gwbk जबकि मतदान दिवस के दिन 2433 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 1107 ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) में अपना वोट डाला।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छः विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 2747 मतदाताओं ने प्रपत्र 12डी के माध्यम से आवेदन किया था, जिनमें से 2575 मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से वोट किया है। इसी प्रकार दिव्यांगजन मतदाताओं से प्रपत्र 12डी के माध्यम से 820 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 772 ने डाक मतपत्र द्वारा अपना वोट डाला, जबकि मतदान दिवस के दिन 84 अनिवार्य सेवाओं पर तैनात कर्मियों में से 33 ने ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में स्थापित पीवीसी में अपना वोट डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here