कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि किसानों को आधुनिक मशीनरी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभाग द्वारा एग्री मशीनरी पोर्टल 18 जुलाई, 2025 को दोपहर 12 बजे से सक्रिय किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रदेश के किसान विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर अनुदान हेतु आवेदन कर सकेंगे।


प्रवक्ता ने बताया कि कृषि कार्यों के मशीनीकरण से किसानों की कार्यक्षमता एवं आमदनी बढ़ती है, लागत में कमी आती है और उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होता है। https://tatkalsamachar.com/shimla-news-agricultural-mechanization/ कृषि विभाग का उद्देश्य किसानों को नई, आधुनिक और उन्नत किस्म की कृषि मशीनरी व उपकरण उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों और छोटे खेतों को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल कृषि यंत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को ट्रैक्टर, पावर टिल्लर, पावर वीडर और अन्य कृषि उपकरण ीजजचरूध्ध्ंहतपउंबीपदमतलण्दपबण्पद पोर्टल के माध्यम से अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे केवल केंद्र सरकार से पंजीकृत फर्मों तथा स्वीकृत मॉडल की मशीनरी की खरीद करें ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


उन्होंने कहा कि कृषि विभाग किसानों को आधुनिक मशीनरी के माध्यम से खेती को लाभकारी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने किसानों से इस पोर्टल का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *