प्रदेश सरकार के टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा, मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को तडोन पंचायत में शिव शक्ति कृषि सेवा सहकारी समिति द्वारा चलाई जाने वाली सब डिपो का उद्घाटन कर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि सभी को घर द्वार पर ही सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए।
इस अवसर पर उन्होंने कहां की सहकारी सभाओं के कारण देश और प्रदेश में बहुत विकास कि नई गाथा लिखी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी सहकारी समितियां के कामकाज में पारदर्शिता लाई जाए और वित्तीय अनियमितताओं को रोकने पर बल दिया जाएगा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में
विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विकास की भाग्य रेखा कहीं जाने वाली सड़कों का झाल विधानसभा क्षेत्र में फैलाया जा रहा है और कई सड़कों को अपग्रेड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत तरघेल से लदरौर तक 9 किलोमीटर सड़क पर 6.41 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं जिसका कार्य प्रगति पर है।https://tatkalsamachar.com/kinnaur-news-buddhist-culture/ उन्होंने कहा कि तड़ौन बरोटा सड़क पर 2.28 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है जिसका कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि हरितल्यांगर से बलहड़ा सड़क में टाईल लगाने तथा टायरिंग करने पर 66.88 लाख रूपये की राशि व्यय की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 22 लाख रूपये की लागत से सुसनाल बलहड़ा भगुनड़ा सड़क व लिंक रोड़ से रोपड़ी तक की सड़क पर सीमेंट कंकरीट के कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन पर कार्य किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने और हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत कई कड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं।https://www.youtube.com/watch?v=9uQQJPXgSSM&t=33s उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने साधन संपन्न लोगों की बिजली सब्सिडी को बंद किया है। ताकि बिजली के सब्सिडी का लाभ केवल जरूरतमंद लोगों को मिले।

इस अवसर पर उन्होंने महिला मंडल की मांग पर महिला मंडल भवन के लिए फर्नीचर, हाई स्कूल भवन में बोरवेल के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाना और स्थानीय युवाओं के लिए बैडमिंटन ग्राउंड बनाने की मांग को जल्द पूरा करने किया जाएगा।
इस अवसर पर एआरसीएस भास्कर कालिया, डीएफएससी
विजेंद्र पठानिया, पंचायत प्रधान मनोज धीमान, सभा प्रधान रमेश चंद कमल राव सभा उप प्रधान हरबंस लाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *