राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज यहां भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला का दौरा किया। उन्होंने परिसर का अवलोकन किया और इस दुर्लभ विरासत भवन की सराहना की। यह भवन शिमला के प्राचीन गौरव की याद दिलाता है।
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान अतीत, वर्तमान और भविष्य का समावेश है, जो देश में उच्च अध्ययन के सर्वश्रेष्ठ केंद्र के रूप में स्थापित है। डॉ. राधाकृष्णन की दूरदर्शिता से वायस रीगल लॉज को भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में परिवर्तित करने के फलस्वरूप यह संस्थान शोध कार्य में भारत को लाभान्वित कर रहा है।
इससे पूर्व, भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के निदेशक मकरन्द आर परांजपेे ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें इस भव्य एतिहासिक इमारत बारे अवगत करवाया।
इस अवसर पर राज्यपाल के परिवारजन भी उनके साथ थे।