शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उठाया भाजपा पर सवाल.

0
2
kuldeep-singh-tatkalsamachar.com
Shimla: Congress President Kuldeep Singh Rathore raised questions on BJP.

 कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की आज से देश प्रदेश में शुरू हो रही जन आशीर्वाद यात्रा के मकसद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा ने देश मे बढ़ती महंगाई ,बेरोजगारी का आशीर्वाद लोगों पर पहले ही दे रखा है,अब रक्षा बंधन से पूर्व महिलाओं को घरेलू गैस महंगी कर एक ओर आशीर्वाद सरकार ने लोगों को दे दिया है।राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलदीप राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि केंग की रिपोर्ट के बाद भ्रष्टाचार के मामलें सामने आने से सरकार की सारी पोल खुल गई है।उन्होंने कहा कि यह आरोप विपक्ष नही लगा रहा,केंग की रिपोर्ट आने के बाद सरकारी दस्तावेज में प्रदेश में चारे के घोटाला, बागवानी में घोटाला, विश्वविद्यालय में घोटाला व अन्य अनिमत्ताओ के सामने आने के बाद सरकार की पोल खुल गई है।उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भी सेनेटाइजर,पीपीई व स्वास्थ्य उपकरणों के खरीद घोटालों के बाद इनके नेता को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा।राठौर ने कहा कि एक तरफ कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ सरकार अपने बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।उन्होंने कहा कि जन आशिर्वाद यात्रा में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने से प्रदेश में इसके मामलों में बृद्धि होगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि वह अधिकारियों को आये दिनों ताश के पत्तो की तरह फांट कर उनके तबादले कर रही है।उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में उप चुनाव होने है वहां के उपायुक्तों को उनके नेताओं के इशारे पर धन आवंटित करने पर हैरानी जताते हुए कहा कि सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में कुछ नही किया,अब जिन क्षेत्रों में उप चुनाव होने है वहां पर घोषणाएं कर लोगों को भृमित कर रही है।

कांग्रेस के खिलाफ लिखे गए एक पत्र के सवाल पर राठौर ने कहा कि कुछ शरारती तत्व फर्जी नाम लिख कर ऐसे पत्र लिखते रहते है।वह इस पर कोई तवज्जो नही देते।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री के नाम भी ऐसे ही बेनामी पत्र भेजा गया था,उस समय उन्होंने पार्टी आधार पर कुछ नही बोला था।राठौर ने कहा कि उनके खिलाफ लिखा गया यह पत्र पूरी तरह से झूठा व तथ्यों के विपरीत है।उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहें है।उन्होंने कहा कि यह पत्र किस ने लिखा,कहा से भेजा इस बारे जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि इस बारे कानूनी प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है,जिससे भविष्य में इस प्रकार के फर्जी पत्रों के छापने और इन्हें भेजने में कोई रोक लग सकें।राठौर ने कहा कि जिला बिलासपुर की कार्यकरणी निष्क्रिय पदाधिकारियों की बजह से भंग कर दी गई है।उन्होंने कहा कि अन्य जिलों व ब्लोको में भी निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर कर योग्य और कर्मठ कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here