ओला ओर उबर: शहरों में सेवाएं शुरू, ये शर्तें लागू होंगी

0
7

नई दिल्ली: ओला और उबर ने कुछ शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. लॉकडाउन 3.0 में कैब सेवाओं को कुछ शर्तों के साथ कामकाज शुरू करने की इजाजत दी गई है. उबर ने इस बारे में अपने यूजर्स को ईमेल भेजा है. इसमें कहा गया है कि वह ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले शहरों और जिलों में अपनी सेवाएं शुरू कर रही है.

उधर, ओला ने अपनी वेबसाइट पर 100 से ज्यादा शहरों की सूची जारी की है, जहां उसकी कैब सेवाएं शुरू होंगी. इनमें ओला कैब, ओला ऑटो और ओला बाइक शामिल हैं. ये सेवाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं. इनमें सिरसा, अंबाला, भिवानी, मनसा जैसे दूसरे और तीसरे दर्जें के शहर शामिल हैं.

उबर ने अपनी वेबसाइट पर भी इस बारे में जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि अगर आप कार या ऑटो बुक करते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग के लिए हम आपको ड्राइवर के अलावा सिर्फ दो लोगों को यात्रा करने की सलाह देते हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि ड्राइवर की बगर वाली सीट पर किसी को बैठने की इजाजत नहीं होगी.

सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्री और ऑरेंज जोन में कैब में ड्राइवर एक अलावा सिर्फ दो लोगों को ट्रेवल करने की इजाजत दी है. उबर ने यह भी कहा है कि सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजर्ग, पहले से बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने को कहा गया है. उबर ने कहा है कि रेड जोन में आने वाले सभी जिलों में हमारी सेवाएं बंद रहेंगी.

दिल्ली-एनसीआर में ओला की सेवाएं गुड़गांव और गाजियाबाद में उपलब्ध हैं. कंपनी ने कहा है कि ओला आउटस्टेशन सेवा अभी शुरू नहीं की गई है. ओला शेयर सेवा भी अभी बंद रहेगी.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here