गुजरात के शिक्षामंत्री ने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार के SOP गाइडलान का पूरी तरह पालन किया जाएगा. तो वहीं कॉलेज में पढ़ाई करने वाले फाइनल ईयर के छात्रों का भी कॉलेज फिर से शुरू किया जाएगा.
कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के बाद अब गुजरात सरकार ने 23 नवंबर से स्कूल खोलने की घोषणा की है. शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 23 नवंबर से सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री के स्कूलों को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है.
शिक्षामंत्री ने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार के SOP गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा. तो वहीं कॉलेज में पढ़ाई करने वाले फाइनल ईयर के छात्रों का भी कॉलेज फिर से शुरू किया जाएगा.
शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चुडासमा ने कहा कि स्कूल और कॉलेज में आने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को अपना सहमति पत्र लिखकर स्कूल-कॉलेज को देना होगा. जिसमें लिखना होगा कि बच्चों को वो अपनी जिम्मेदारी पर स्कूल में भेज रहे हैं.