[metadata element = “date”]

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में हुई हत्याओं को लेकर योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला और पूछा कि ये कैसा रामराज्य है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चैहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह और बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी में सत्ताधारी दल की छत्रछाया में पनप रहे एक आनुषंगिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा, आत्मनिर्भर होने के लिए कचौड़ी का ठेला लगाने वाले, दलित युवक की मार-मार कर हत्या करने की ख़बर आई है. घोर निंदनीय! नामजद अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी हो.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *