जिला में 8 गौसदनों को 500 रुपये प्रति माह के आधार पर 4,08,000 रुपये स्वीकृत किए गए – राजेश्वर गोयल
बिलासपुर :- उपायुक्त राजेश्वर गोयल की अध्यक्षता में जिला में गौवंश उत्थान की प्रथम बैठक का आयोजन किया है जिसमें 8 गौसदनों के लिए 500 रुपये प्रति पशु प्रति माह योजना के अंतर्गत 4 लाख 8 हजार रुपये स्वीकृत किए गए। उन्होंने कहा कि गौवंश उत्थान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह पशु योजना प्रारम्भ की गई है।  उन्होंने बताया कि जिला में 12 गौ सदन है जिसमें 8 गौसदन पंजीकृत है तथा 4 गौसदन गैर-पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लगभग 8 सदनों ने अपनी-अपनी लोकल कमेटी तथा उप मण्डलीय कमेटी द्वारा सरकार के मापदण्डानुसार सिफारिश प्रस्तुत की गई थी।  
उन्होंने बताया गौसदन झबोला, बलसिणा, पडयालग, टाली, कुठेरा, लेहड़ी बरोटा, धार-टटोह तथा गौसदन बिलासपुर को यह राशि अगस्त माह के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह राशि हर माह पशु संख्या के आधार पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गौसदन पशु कल्याण के उत्थान के लिए ब्ल्यू क्राॅस सोसाइटी का गठन किया गया तथा बिलासपुर में ट्राॅमा केयर सैंटर को 18.25 लाख रुपये दिए गए है जिसमें से 6 लाख रुपये पशुओं को बेहोश करने की बन्दुक के लिए स्वीकृत किए गए है जो शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएगी।
उप निदेशक पशु स्वास्थ्य/प्रजन्न लाल गोपाल ने बताया कि अभी तक पशु ट्राॅमा केन्द्र में 47 पशुओं का उपचार किया गया है तथा गांव जंगला (झंडूता) में गौ अभ्यारण के लिए भूमि का मुआयना किया गया तथा एफआरए केस उप मण्डलीय समिति को भेजा जा रहा है। जिला के गौ सेवा समिति पडयालग के शैड व अन्य निर्माण के लिए व गौसदन टाली में निर्माण के लिए जिला प्रशासन तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आवश्यक सहायता की जा रही है।
उन्होंने जन साधारण से अपील कि है पशुओं को बेसाहरा सड़कों पर न छोडे।
बैठक में डाॅ. जीवन लाल सहायक निदेशक तथा डाॅ. अश्वनी डोगरा उपस्थित रहे।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *