![download (8)](https://tatkalsamachar.com/wp-content/uploads/2020/05/download-8.jpg)
भारत के दिग्गज रोहित शर्मा ने अपनी टीम में वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे पर लगी उनकी चोट पूरी तरह से ठीक हो गई है लेकिन टीम में वापसी के लिए उन्हें अपनी फिटनेस टेस्ट देनी होगी, लेकिन कोरोनावायरल माहामारी के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर बरप रहा है, जिसके कारण देश और विदेश में लॉकडाउन है. यही कारण है कि खिलाड़ी घर में रहकर ही अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे हैं. रोहित ने आगे कहा कि लॉकडाउन होने से पहले मैं पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार था, उन्होंने ने कहा कि लॉकडाउन से पहले वो फिटनेस टेस्ट देने के लिए पूरी तरह से तैयार थे.