उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) किन्नौर ने आज यहां बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन 2021 के संचालन के लिए आज कल्पा, निचार तथा पूह विकास खण्ड में मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि पूह विकास खण्ड के तहत मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के लिए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव अधिकारी, पीठासेन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित 75 अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी पूह विजय कांत नेगी उपस्थित थे।
बैरवा ने कहा कि निचार विकास खण्ड के तहत प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासेन अधिकारी व चुनाव अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया प्रशिक्षण दिलाया गया जिसमें कुल 102 लोगों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह व खण्ड विकास अधिकारी निचार प्यारे लाल भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि कल्पा विकास खण्ड के तहत बचत भवन में चुनवाी प्रक्रिया में शामिल कुल 130 अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान दलों का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार कल्पा गोपाल कृष्ण मुखिया व खण्ड विकास अधिकारी कल्पा ज्ञान प्यारी भी उपस्थित थी।