हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के कुल पदों में बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश के नौ विभिन्न विभागों में 596 अतिरिक्त पदों को भरने की स्वीकृति प्रदेश सरकार से मिल गई है। अब कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के कुल 1756 पद भरे जाएंगे।
अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल हेमशंकर ने सोलन जिला के विभिन्न विद्यालयों के 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों तथा डाक टिकट संग्रहकर्ताओं से आग्रह किया है कि प्रथम राज्य स्तरीय वर्चुअल फिलेट्ली डाक टिकट प्रदर्शनी ‘हिम्पेक्स-2020 में भाग लेने के लिए 30 अक्तूबर 2020 तक अपना पंजीकरण सुनिश्चित बनाए।
हेमशंकर ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभागीय वैबसाईट https://himpex.org पर 30 अक्तूबर, 2020 तक पंजीकरण करवाना होगा।
उन्होंने कहा कि हिम्पेक्स-2020 का आयोजन हिमाचल डाक वृत द्वारा 02 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2020 तक किया जाएगा। प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए स्टाम्प डिजाईन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन तथा स्पाॅट पेटिंग का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में 18 वर्ष तक की आयु वाले 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में डाक टिकट संग्रहकर्ता भी अपनी-अपनी डाक टिकटों का प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अधिक जानकारी उपरोक्त वैबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।