शिमला नगर निगम के वार्ड नम्बर सात मज्याट के लोग आज स्थानीय पार्षद दिवाकर दत शर्मा की अध्यक्षता में अपने वार्ड की लम्बित पड़ी विकासात्मक मांगों को मनवाने के लिए टूटू में जतोग रेलवे स्टेशन के पास पटड़ी पर बैठ कर अपना विरोध जता रहे हैं। आज से वे किसी भी ट्रेन की आवाजाही वहां से नहीं होने देंगे। ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र की कई वर्षों से लगातार अनदेखी होती रही है। शिमला रिज से मात्र सात किलामीटर दूर इस क्षेत्र की यह स्थिति हो सकती है, कभी कोई सोच भी नहीं सकता।
अन्य मांगों सहित वार्ड के लोगों की प्रमुख मांग एंबुलेंस रोड और सीवरेज पाईप के जुड़ने की है। दिवाकर दत शर्मा ने जनता के सहयोग से और सरकार की सहायता से एंबुलेंस रोड बना तो दिया है लेकिन मुख्य सड़क से उसे जोड़ने में दिक्कत आ रही है। इसी तरह वार्ड में सीवरेज पाईप भी बिछ चुकी है लेकिन उसे जोड़ने में भारी दिक्कत आ रही है। नगर निगम, राज्य सरकार, रेल मंत्रालय के साथ उन्होंने भारत सरकार से भी इस बारे में कई बार सम्पर्क साधने की कोशिश की और भरपूर प्रयास किया कि रेलवे ट्रेक से किसी प्रकार रास्ता मिल जाए और वार्ड की दोनों स्कीम को अमलीजामा पहनाया जा सके लेकिन लगता है कि इस बारे में अभी कुछ और समय लग सकता है।
दिवाकर के अनुसार शिमला-कालका रेलवे लाईन पर कई जगह रेलवे विभाग ने प्रवेश दिया है तो इस क्षेत्र के लिए दूसरा पैमाना नहीं लगाना चाहिए। यह कार्य शीघ्र सम्पन्न हो वार्ड के लोगों ने अपने पार्षद के साथ मिलकर रेल रोको अभियान आज से शुरू करने का निर्णय लिया। अनिश्चितकालीन इस धरने में महिला और पुरूष वर्ग के साथ युवावर्ग भी अपना भरपूर साथ देने केे लिए कृतसंकल्प है।
-विवेक सूद