बजरंग दल प्रदेश सह संयोजक पवन समैला ने बालीवुड फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के बाद अब बालीवुड निर्माता और निर्देशक के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है धर्मपुर में कार्यकर्ताओं से बैठक के पश्चात प्रैस को बयान जारी कर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए काहा कि बालीवुड के निर्माता व निर्देशक जानबूझकर हिन्दू देवी-देवताओं और हिन्दू धर्म को साफट टारगेट करते आ रहे हैं जो अब कदापि बर्दाश्त नहीं होगा उन्होंने काहा कि फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म *सत्यनारायण की कथा* का बजरंग दल पूर्ण रूप से विरोध करता है

उन्होंने काहा कि क्या कभी किसी फिल्म निर्माता ने अन्य समुदायों के धर्म से जुड़े विषय पर कुछ लिखा या फिल्म बनाई है ये केवल हिन्दू धर्म को ही टारगेट पर रखते हैं पवन समैला ने काहा कि बजरंग दल मांग करता है कि सरकार द्वारा इसकी जांच करवाई जानी चाहिए जांच के बाद डायरेक्टर व प्रोड्यूसर के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए ऐसे कृतज्ञतापूर्वक कार्यों से किसी फिल्म नाटक आदि से यदि हिन्दू भावनाऐ आहात होती है तो उसको रोका जाना चाहिए जो फिल्म हिन्दू धर्म हिन्दू भावनाओं पर कुठाराघात करती है उनको सहन नहीं किया जाएगा ।

पवन समैला ने काहा कि सनातन धर्म की संस्कृति है कि हम किसी को कष्ट नहीं देंगे परन्तु यदि कष्ट देते रहोगे तो छोड़ेंगे भी नहीं अब हिन्दू देवी देवताओं या हमारे मापदंडों से खिलवाड़ करना सरल नहीं है जिसकी पूर्ण प्रतिक्रिया होगी इस मौके पर बजरंग दल जिला सह संयोजक संजीव पराशर , सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कौंडल , जिला सुरक्षा प्रमुख जीतेन्द्र कुमार , प्रखंड सह संयोजक सुभाष नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *