हिमाचल में 9वीं से 12वीं तक स्कूलों को खोलने की तैयारी!

0
9

[metadata element = “date”]

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के अगर सरकार शिक्षा विभाग को स्कूल खोलने की अनुमति देती है तो विभाग स्कूलों (Schools) को अनलॉक 4.0 (Unlock 4.0) में खोलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रदेश में अभिभावक जहां अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार है तो वहीं छात्र (Student) स्कूल आना भी चाह रहे है. हिमाचल उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक का ऐसा कहना है अगर प्रदेश सरकार अनलॉक के चौथे चरण में कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) से बाहर के स्कूलों को खोलने की अनुमति देती है तो प्रदेश में नौवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूलों में बुलाया जा सकता है.

शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.अगर हमें 50 फ़ीसदी स्ट्रेंथ के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी जाती है तो मैं यह आश्वासन देता हूँ कि सभी नियमों का पालन किया जाएगा और छात्रों को सुरक्षित माहौल स्कूलों में दिया जाएगा. उन्होंने कहा की इस से पहले भी एमएचआरडी और प्रदेश सरकार की ओर से जो भी नियम तय किए गए है या जो भी अधिसूचना जारी की गई है, उसके अनुसार ही कार्य विभाग ने किया है. आगे भी जो आदेश ओर निर्देश विभाग को जारी किए जाएंगे उसके अनुसार विभाग कार्य करेगा.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here