रक्षा मंत्रालय की ओर से बीते दिन आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम उठाया गया. अब करीब 101 घातक हथियारों और जरूरत के सामानों को भारत में ही बनाया जाएगा, आने वाले वक्त में इनका इम्पोर्ट बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मानें तो 15 अगस्त को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर भाषण देंगे, तो आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई रेखा खीचेंगे.

एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में 101 सामानों को घर में बनाने का फैसला काफी बड़े विजन वाला फैसला है. इसी को आगे बढ़ाते हुए पंद्रह अगस्त को पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत की ओर एक नई लकीर खींचेंगे.

रक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के कारण ये साफ हो गया है कि देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है और बाहर की चीज़ों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है. भारत की सरकार देश की संप्रभुता को किसी भी तरह ठेस नहीं पहुंचने देगी.

राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है, छोटे सामानों के साथ अब बड़े हथियार भी देश में बनेंगे. जल्द ही भारत इन हथियारों को एक्सपोर्ट भी कर पाएगा.

इसी कड़ी में रविवार को 101 हथियारों के इम्पोर्ट पर चरणबद्ध तरीके से रोक लगाई गई है. इन हथियारों के इम्पोर्ट को 2020-2024 तक रोका जाएगा, इस दौरान ही इनके देश में बनाए जाने की व्यवस्था की जाएगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया था. इसके तहत MSME सेक्टर, छोटे कारोबारियों को राहत दी गई और लोन बांटे गए. इस ऐलान के बाद से ही अलग-अलग मंत्रालयों ने अपने स्तर पर स्वदेशी सामान को प्रमोट करने, बाहरी सामान पर रोक लगाने का ऐलान किया है. 15 अगस्त को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ओर एक और बड़ा ऐलान कर सकते हैं, जिसके संकेत रक्षा मंत्री दे रहे हैं.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *