[metadata element = “date”]

फिलीपींस में मंगलवार को भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 रही. भूकंप के दौरान कई घर धाराशायी हो गए और कई लोग फंस गए. इसके अलावा बंदरगाहों को भी नुकसान पहुंचा है. हजारों लोग घर से बाहर निकल आए हैं और खुले आसमान के नीचे पनाह लिए हुए हैं.

भूकंप के एपिसेंटर के पास स्थित काताइनगन शहर में सड़क और पुल में दरारें पड़ गई है. काताइनगन के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि वह अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी अचानक उसकी मोटरसाइकिल फिसलने लगी. पूरी सड़क कांप रही थी. वह बाएं से दाहिने की ओर फिसल गया.

काताइनगन प्रशासन का कहना है कि सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है. भूकंप के झटके को कई प्रांतों में महसूस किया गया. खासतौर पर मध्य विसायस क्षेत्र में. फिलीपिंस में हर साल भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. यहां हर साल करीब 20 तूफान और आंधी आते हैं. 1990 में फिलीपींस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 2 हजार लोगों की मौत हो गई थी.

Share:

editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *