Pandoga-Teuri bridge : उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पंडोगा-त्यूड़ी पुल का किया निरीक्षण

0
76
Pandoga-Tyudi bridge-tatkal samachar-una news-Deputy Chief Minister
Deputy Chief Minister inspected the under construction Pandoga-Tyudi bridge

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज हरोली विधानसभा में निर्माणाधीन पंडोगा-त्यूड़ी पुल का  निरीक्षण किया. करीब 52 करोड़ रुपये की लागत के इस पुल की कुल लंबाई 560 मीटर होगी.इसके बनने से स्वां नदी के आर-पार आवाजाही में सुगमता होगी और रोड़ कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता सुनिश्चत बनाने और कार्य को रिकार्ड समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर श्री अग्निहोत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम हरोली विस क्षेत्र में सभी बुनियादी सुविधाएं जुटाने के बाद अब भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रख कर काम कर रहे हैं. प्रगति के नवीन संसाधनों https://tatkalsamachar.com/chief-minister-milk-plants/ से लेकर रोजगार सृजन के नए साधनों तक, हर क्षेत्र में भविष्योन्मुखी विकास को तरजीह दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि हरोली में हर तरह, हर तरफ, काम बोलता है। https://youtu.be/t7jjlNhaFGI?si=I6rWOrLNJ6-dRGCp जब भी हरोली की बात होती है, यहां के अदभुत विकास की बात होती है. सड़कों पुलों की अनेकों परियोजनाओं के अलावा क्षेत्र में पानी की करीब 500 करोड़ की योजनाओं के काम जोरों पर हैं.हरोली को पूर्ण विकसित और समृद्धि तथा विकास का आदर्श बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जनता के साथ तथा सहयोग से हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here