देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में कमी, 56.6 लाख से अधिक मरीज हुए ठीक

0
8
  • देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 लाख के करीब
  • भारत में अब तक 103569 कोरोना मरीजों की गई जान
  • भारत में 56.6 लाख से अधिक कोरोना मरीज हुए ठीक
  • देश में अब कोरोना के कुल 919023 एक्टिव मामले

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 लाख के करीब पहुंच गया है. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर भारत में अब तक 103569 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच राहत की बात ये है कि देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण (Covid-19) के हजारों नए केस सामने आने के बाद भी एक्टिव मामलों में कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 5662490 कोरोना मरीज इस महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72049  नए केस सामने आए हैं. जबकि 986 मरीजों की मौत हुई है.

बिहार में 93.59% रिकवरी रेटबिहार में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है, जबकि राज्य में कोरोना महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,90,123 हो गई है. बिहार में अबतक 78,93,739 नमूनों की जांच की गई है. राज्य में अब तक 1,77,929 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.59 प्रतिशत है.

झारखंड में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 757 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से कुल 88,873 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिसमें से 78,089 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. 

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा ने जानकारी दी कि राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 1,184 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,88,902 हो गई है. उजबकि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 778 हो गई है. राज्य में अब तक कुल 1,53,488 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here