हमीरपुर: कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में युवाओं को सिखाईं मशरूम उत्पादन की बारीकियां.

0
20
Hamirpur-Dr.-RL-Sandhu-tatkalsamachar.com
Hamirpur: Taught the youth the nuances of mushroom production at Krishi Vigyan Kendra Bada.

 कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा में 25 से 31 अक्तूबर तक मशरूम उत्पादन पर सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री खुंब विकास योजना के तहत आयोजित किए गए इस शिविर का शुभारंभ उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. आरएल संधू ने किया।

Tatkal Samachar: Taught the youth the nuances of mushroom production at Krishi Vigyan Kendra Bada.


 इससे पहले केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. चमन लाल ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें मशरूम की खेती के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने सात दिनों के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम उत्पादन की बारीकियां सिखाईं। उन्होंने मशरूम उत्पादन में उपयोग की जाने वाली सामग्री, इसमें लगने वाली बीमारियों की रोकथाम और अन्य तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाया।

Tatkal Samachar: Taught the youth the nuances of mushroom production at Krishi Vigyan Kendra Bada.

उन्होंने मशरूम की विभिन्न किस्मों-बटन मशरूम, दुधिया मशरूम और ङ्क्षढगरी के उत्पादन के साथ-साथ जहरीली मशरूम की पहचान करने की विधि भी बताई। प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक जानकारियां प्रदान करने के लिए कई मशरूम इकाईयों का भ्रमण भी करवाया गया। रेखा डोगरा ने मशरूम से तैयार किए जाने वाले विभिन्न खाद्य उत्पादों की जानकारी साझा की।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here