[metadata element = “date”]
बॉलीवुड निर्देशक निशिकांत कामत का सोमवार को हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 50 साल के थे.
अस्पताल में एक बयान जारी कर कहा है कि सोमवार दोपहर से उनकी स्थिति बिगड़ने लगी थी और शाम 4.24 को उनका देहांत हो गया.
बयान में अस्पताल ने कहा है, “बुख़ार और बेहद थकावट की शिकायत के बाद निशिकांत कामत को 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें दो साल से लिवर सिरोसिस की शिकायत थी इस कारण उन्हें एंटीबायोटिक के साथ-साथ दूसरी दवाइयां देना शुरू किया गया था.”
“उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ लेकिन धीरे-धीरे उनका लिवर और ख़राब होता गया और उनकी सेहत बिगड़ती चली गई. रविवार को उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी और साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी कम होने लगा था. मल्टिपल ऑर्गन फेल्यर के कारण उनकी सेहत और बिगड़ी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.”
निशिकांत की मौत की सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने दी. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा, “मेरे दोस्त मैं आपको मिस करूंगा.”