नवगठित पंचायतों की प्रथम बैठक 1 फरवरी, 2021 को निर्धारित की गई है। इस बारे उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा आज आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशों के अनुसार अतिरिक्त जिला दण्डााधिकारी पूह, उपमण्डलाधिकारी (ना.) कल्पा व निचार को नवनिर्वाचित प्रधानों व उपप्रधानों को 1 फरवरी से पूर्व संबंधित विकास खण्डों में शपथ दिलानी होगी।
1 फरवरी को ग्राम पंचायतों की होने वाली प्रथम बैठक में संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान या जिस ग्राम पंचायत में प्रधान का पद रिक्त रह गया है उस ग्राम पंचायत में संबंधित ग्राम पंचायत के उपप्रधान ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।
नवनिर्वचित जिला परिषद के सदस्यों को 27 जनवरी, 2021 को दिलाई जाएगी शपथ। इस बारे आज उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा ने अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार उपायुक्त कार्यालय स्थित काॅन्फ्रेंस हाॅल में प्रातः 10ः45 मिनट पर बैठक बुलाई गई है, जबकि जिले की तीनों पंचायत समिति के सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह व उपमण्डलाधिकारी कल्पा तथा निचार (ना) को अधिकृत किया गया है। इन्हें संबंधित विकास खण्ड में 1 फरवरी, 2021 से पूर्व पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलानी होगी।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार पूह पंचायत समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह, कल्पा पंचायत समिति में उपमण्डलाधिकारी (ना.) कल्पा व पंचायत समिति निचार में उपमण्डलाधिकारी (ना.) निचार शपथ दिलाने के लिए अधिकृत किए गए हैं।
- December 13, 2025
Share: