व्हाट्सप्प में आया नया फीचर, सभी यूजर्स के लिए जारी

0
8

WhatsApp के नए अपडेट में अलवेज म्यूट का फीटर मिला है। इस फीचर के जरिए आप उनलोगों को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं जो फालतू के मैसेज भेजकर आपको परेशान करते हैं।आप किसी को आठ घंटे के लिए म्यूट कर सकते थे या फिर या एक सप्ताह के लिए या फिर एक साल के लिए, लेकिन अब आपको अलवेज म्यूट का विकल्प मिलेगा। नए अपडेट में आपको 8 Hours, 1 Week और Always Mute के ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी ने 1 Year ऑप्शन हटा दिया है। नया फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी हो गया है।

यदि आप भी किसी ग्रुप या किसी खास नंबर को हमेशा के लिए म्यूट करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस ग्रुप या नंबर पर मैसेजिंग के लिए जाएं। अब नंबर या नाम पर क्लिक करें। यहां आपको सबसे ऊपर मीडिया, लिंक्स डॉक्स, स्टार्ड मसैज और चैट सर्च के नीचे म्यूट का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपको 8 Hours, 1 Week और Always Mute के ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से आप अपनी सुविधानुसार always Mute के ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here