भारत-नेपाल सीमा पर तनाव के बीच नेपाल सरकार ने 130 किलीमोटर लंबी धार्चुला-तिनकर रोड के निर्माण का काम शुरू कर दिया है.
नेपाल-चीन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए इस सड़क परियोजना को साल 2008 में मंजूरी दी गई थी.
अख़बार का कहना है कि इस सड़क का तकरीबन 50 किलोमीटर हिस्सा उत्तराखंड से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के समानांतर लगता है.पिछले 12 सालों में इस रोड प्रोजेक्ट में केवल 43 किलीमोटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य हो पाया था.अब नेपाल सरकार ने इस परियोजना का काम दोबारा शुरू किया है और ये तय किया है कि सेना बची हुई सड़क का निर्माण कार्य पूरा करेगी.
तीन साल पहले हुए डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों पर एक बार फिर सैन्य तनाव का माहौल बना हुआ है.