कोरोना के मामले किस रफ्तार से बढ़ रहे हैं इसका अंदाजा आप इन आंकड़ों से लगा सकते हैं. आज से तीन हफ्ते पहले यानी 4 मई को भारत में करीब 43,000 केस के साथ 1,400 मौत रिपोर्ट हो चुकी थीं. और अभी 1 लाख 45 हजार 380 मामले हैं और 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस का आतंक जारी है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. बावजूद इसके कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार (26 मई) तक देश में कोरोना के 1 लाख 45 हजार 380 मामले सामने आ चुके हैं. और 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पहले और दूसरे लॉकडाउन में जहां सरकार की ओर से रियायतें कम दी गई थीं तो कोरोना के मामले भी काबू में थे, लेकिन तीसरे और चौथे लॉकडाउन में जैसे ही छूट बढ़ाई गई वैसे ही इस महामारी के मामले भी बढ़ गए.