दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र में दस्तक देने के बाद मॉनसून पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. अब जल्दी ही मॉनसून के बिहार पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि आज यानी शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
दक्षिण पश्चिम मानसून ने गुरुवार को गोवा और महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है. अब देश के कई हिस्सों में मॉनसून के तेजी से और आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में मॉनसून मुंबई में दस्तक देगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मॉनसीन की वजह से महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण व गोवा और गंगीय पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. केरल, आंतरिक महाराष्ट्र, तटीय ओ