विधायक कटवाल ने झंडुता भाजपा मंडल की ओर से पीएम केयर फंड में दिया 5 लाख 25 हजार रूपए का चैक

0
6

बिलासपुर 22 नवम्बर- झंडुता विधान सभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने झंडुता भाजपा मंडल की ओर से आज विजयपुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा को पी एम केयर फंड में 5 लाख 25 हजार रूपए का चैक भेंट किया। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा बिलासपुर में अपने दो दिवसीय प्रवास पर हैं। इस अवसर पर श्री नडडा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इस समय पूरा देश एकजुट है तथा इस विकट परिस्थिति से उबरने के लिए लोग भरपूर सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पीएम केयर फंड में काफी सहयोग प्रदान किया है। जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जंवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, मंउल महामंत्री दिनेश चंदेल के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here