MAndi News : अभियान को सफल बनाने के लिए आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में बोले एडीसी मंडी

0
17
ADC-Mandi-Himachal-Pardesh-Mandi-Tatkal-Samachar
ADC Mandi said in the high level meeting organized to make the campaign successful

 एडीसी मंडी रोहित राठौर ने कहा है कि गांव स्तर पर सुरक्षित भवन निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए आम जनमानस का जागरूक होना बहुत जरूरी है। रोहित राठौर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) मंडी द्वारा सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति सितम्बर से चलाए जाने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब भवन निर्माण करने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस बात को समझे की किस लिए सुरक्षित भवन निर्माण जरूरी है। इसके लिए उसका जागरूक होना जरूरी है।


बता दें कि डीडीएमए के ‘समर्थ’ कार्यक्रम के तहत  लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया जाना है।  बैठक में जागरुकता अभियान की रूपरेखा को लेकर जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ भी चर्चा करते हुए एडीसी ने अनेक  महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि 2 अक्तूबर को आयोजित की जाने वाली ग्राम सभाओं में लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण की जानकारी दी जाएगी।  
अभियान को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को दी गई है। इसके लिए उन्होेंने जिला लोक सम्पर्क अधिकारी को प्रचार की विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा अभियान के अर्न्तगत अक्तूबर माह में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। https://tatkalsamachar.com/mandi-news-vikramaditya-singh/ जहां पर प्रचार सामग्री भी आबंटित की जाएगी। इसके साथ ही सुरक्षित भवन निर्माण की लघु विडियो को भी प्रदर्शित की जाएगी।


उन्होंने नगर नियोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी उनके कार्यालय में भवन का नक्शा पास करने के लिए आए उन्हें  सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जरूर जागरूक करें। https://youtu.be/N3PpdqvePVw?si=qOb5mxwMtC3PRXlc शिक्षा उपनिदेशक को भी उन्होंने निर्देश दिए की स्कूलों में सुरक्षित भवन निर्माण के प्रति जागरूक करें।


उन्होंने बताया कि सुरक्षित भवन निर्माण के लिए भवन निर्माण कर रहे राज मिस्त्रियों का जागरूक होना भी जरूरी है। इसके लिए अभी तक 450 मिस्त्रियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।


बैठक में नगर निगम आयुक्त एचएस राणा, जिला विकास अधिकारी जीसी पाठक, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, परियोजना अधिकारी टीसीपी लेखराम, उपनिदेशक शिक्षा विजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे   

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here