। पोषण माह के अंतर्गत आज मढ़ी में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय धर्मपुर, जिला मंडी के माध्यम से पर्यवेक्षिका रीता देवी वृत्त मढ़ी द्वारा किया गया। शिविर में कुल 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मंडल दबरोत की प्रधान किरण रहीं। वार्ड सदस्य मढ़ी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएँ इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में रीता देवी ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह अभियान देशभर में 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग विषय निर्धारित किए गए हैं। आज का विषय शिशु एवं बाल आहार रहा। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु को जन्म से छह माह तक केवल माँ का दूध ही देना चाहिए तथा इस अवधि में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त आहार या सप्लीमेंट नहीं देना चाहिए।
शिविर के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण प्रदर्शनी लगाई, जिसमें स्थानीय पौष्टिक https://tatkalsamachar.com/apg-university- व्यंजन प्रदर्शित किए गए। महिला मंडल दबरोत की प्रधान किरण ने कहा कि गाँवों में उपलब्ध स्थानीय एवं जैविक उत्पादों का अधिक उपयोग करना चाहिए और जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए।